- Advertisement -
चरखी दादरी। हरियाणा की छोरियां कुश्ती में कितना नाम कमा रही हैं तो सभी जानते हैं, लेकिन कई बार खिलाड़ी जुनून में खेल को ही जिंदगी बना लेते हैं और हारने पर गलत कदम उठा बैठते हैं। ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है दादरी जिले के गांव बलाली में। द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महावीर फौगाट (Mahavir Fougat) द्वारा संचालित कुश्ती एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही 17 वर्षीय एक पहलवान ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। महिला पहलवान रितिका दंगल गर्ल गीता व बबीता फौगाट की ममेरी बहन थी।
बताया जा रहा है कि रितिका भरतपुर में हुए कुश्ती के फाइनल मुकाबले (Final match) में हार गई थी। इसी बात से आहत होकर उसने इतना बड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने दादरी के सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। राजस्थान के झुंझुनू जिले के गांव जैतपुर निवासी रितिका अपने फूफा महावीर फौगाट द्वारा संचालित एकेडमी में पिछले पांच वर्ष से प्रशिक्षण ले रही थी। उसने बीती 12 से 14 मार्च तक राजस्थान के भरतपुर में आयोजित राज्यस्तरीय सब जूनियर कुश्ती स्पर्धा में भाग लिया था। वहां पर वह फाइनल मुकाबले में हार गई थी जिसके बाद से वह सदमे में थी। इसी के चलते रितिका ने देर रात को गांव बलाली में महावीर फौगाट के घर पर ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
- Advertisement -