Home » News » लखदाता पीर छिंज मेला 28 जनवरी को
लखदाता पीर छिंज मेला 28 जनवरी को
Update: Tuesday, January 23, 2018 @ 6:24 PM
ज्वालामुखी। वसंत ऋतु के आगमन के साथ ही प्रदेश भर में मेलों और त्योहारों का भी आगाज हो गया है। इसी कड़ी में धार्मिक नगरी ज्वालामुखी के साथ लगते टिहरी रोड धुइया दी बां मैदान में भी लखदाता पीर छिंज मेले का आयोजन होगा। पहली बार आयोजित हो रहे इस मेले में दंगल मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा।

जानकारी देते हुए मेला कमेटी के संयोजक अधिवक्ता रमजान खान और सह संयोजक नेक मोहम्मद ने बताया कि 28 जनवरी को आयोजित होने वाले इस दंगल मेले के दौरान प्रदेश के नामी पहलवानों के साथ-साथ बाहरी राज्यों के पहलवान भी अपना जौहर दिखाएंगे।
उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि पहली बार आयोजित होने वाले इस मेले दंगल के दांवपेंच देखने को लोगों की भीड़ देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि दंगल के विजेता पहलवानों को मेला कमेटी की ओर से उचित पुरस्कार देकर नवाजा जाएगा।