-
Advertisement
हमीरपुर में “चाय-स्नैक्स” पर पाबंदी
हमीरपुर। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए हमीरपुर जिला में भी सरकारी कार्यालयों में होने वाली बैठकों और अन्य सभी आयोजनों में चाय, स्नैक्स और खाना परोसने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी गई है। डीसी देवश्वेता बनिक ने इस संबंध में सभी एसडीएम और कार्यालय अध्यक्षों को निर्देश जारी किए हैं। साथ ही सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और मनोरंज गतिविधियों के आयोजनों के दौरान भी निर्देश जारी किए है जिसमें किचन, कैटरिंग, टैंट और धाम इत्यादि कार्यों में काम करने वालों को आयोजन से पहले की 96 घंटे की अवधि के भीतर रैपिड एंटीजन टैस्ट करवाना होगा। पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीसी देवश्वेता बनिक ने बताया कि अब सरकारी बैठकों के दौरान चाय पान पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी तो वहीं लंबी बैठकों के दौरान केवल पैकेट लंच ही उपलब्ध होगा।
देवश्वेता बनिक ने कहा कि किसी भी कार्यालय में पांच से अधिक लोगों की उपस्थिति में होने वाली सभी बैठकों, विदाई पार्टी या किसी भी तरह के अन्य आयोजनों में पानी के अलावा कोई भी अन्य खाद्य सामग्री, चाय, स्नैक्स या खाना नहीं परोसा जा सकेगा। उन्होंने सभी कार्यालय अध्यक्षों को अपने-अपने परिसरों में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने के निर्देश देते हुए कहा कि वे कोरोना संबंधी सभी सावधानियों और दिशा.निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें। इनका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।