-
Advertisement
Dangerous | Phone | Charging
फोन चार्जिंग पर लगाकर सोना कितना खतरनाक हो सकता है ये अंदाजा अगर आपको लग जाए तो आप कभी भी फोन को चार्जिंग पर लगाकर सोने से परहेज ही करेंगे दरअसल, चार्जिंग पर फोन लगाकर सोना या फिर इसे इस्तेमाल करना दोनों खतरनाक हो सकते हैं. चार्जर का इनपुट या तो 250 V AC या 110 V AC होता है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि आप कहां हैं। फोन को चार्जिंग पर लगाने के दौरान आपको ये देखना चाहिए कि आपका चार्जिंग पोर्ट डैमेज तो नहीं है. अगर पोर्ट डैमेज है तो आपको चार्जिंग लगाते वक्त तगड़ा झटका लग सकता है। फोन को चार्जिंग पर लगाकर इस्तेमाल करने से फोन हीट होने लगता है, इससे बैटरी पर भी असर पड़ता है,