- Advertisement -
एक फोन बेस्ड PDF क्रिएटर ऐप CamScanner में वायरस सपॉट (Virus spot) किया गया है। इसे गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया गया है। साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने यूज़र्स को अपने ब्लॉग पोस्ट (Blog post) में चेतावनी दी है। जानकारी के अनुसार रिसर्चर्स के ऐप के लेटेस्ट वर्जन में मैलिशस मॉड्यूल Trojan.Dropper.AndroidOS.Necro.n पाया गया है। बता दें कि ड्रॉपर यूज़र्स के डिवाइस बिना उसके परमिशन के मैलवेयर इंस्टॉल करता है। जो बैंकिंग डीटेल्स चुराने से लेकर फेक ऐड्स पर क्लिक करवाने और फेक सब्सक्रिप्शंस के लिए साइन-अप करवाने जैसे काम सकता है।
रिसर्चर्स के अनुसार इस ऐप के नए वर्जन के साथ मिलने वाला मैलिशस मॉड्यूल ‘Trojan Dropper’ को डिलिवरी मकैनिज्म की तरह एक मकसद से डिजाइन किया गया है। रिसर्चर्स ने बताया कि इससे पहले चाइनीज स्मार्टफोन्स की कुछ ऐप्स में Trojan.Dropper मैलवेयर प्री-इंस्टॉल मिला था। ऐप के एक वर्जन में यह मैलवेयर स्पॉट करने और गूगल से इसे रिपोर्ट करने के बाद ऐप को गूगल प्ले से हटा दिया गया है। साथ ही रिसर्चर्स ने रिपोर्ट किया कि CamScanner ने लेटेस्ट वर्जन में यह मैलवेयर मॉड्यूल हटा दिया है, लेकिन अलग-अलग डिवाइसेज पर अलग-अलग वर्जन मिल सकते हैं और उनमें से कई में मैलिशयस कोड मौजूद हैं। ऐसे में किसी भी खतरे से फोन को बचाने के लिए इस ऐप को तुरंत Uninstall कर दें। ये ऐप प्ले स्टोर की पॉपुलर ऐप्स में से एक है, जिसे 10 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
- Advertisement -