-
Advertisement
चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के 38 पदों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई, जानिए New Date
ऊना। डीसी ऑफिस (DC Office) में चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के 38 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिनमें चपरासी के 31 पद, बस्ता बरदार के 4 और चौकीदार के 3 पद शामिल हैं। इन पदों को दैनिक वेतन के आधार पर भरा जा रहा है, लेकिन कोरोना (Corona) महामारी के तहत लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) के चलते इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। यह जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त रेखा कुमारी ने बताया कि पात्र एवं इच्छुक आवेदक 10 अगस्त तक अपने आवेदन भेज सकते हैं, जबकि जनजातीय क्षेत्रों के आवेदकों के लिए अंतिम तिथि 17 अगस्त रहेगी। उन्होंने बताया कि आवेदन केवल डाक के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। रेखा कुमारी ने कहा कि इस संबंध में अधिक जानकारी और निर्धारित आवेदन पत्र को डाउनलोड (Download) करने के लिए जिला ऊना की बेवसाइट http://hpuna.nic.in पर संपर्क किया जा सकता है।