- Advertisement -
शिमला। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आम लोगों को कुछ राहत देने के ऐलान और प्रायवेट बसों के किराए में बढ़ोतरी की मांग पर फैसला कैबिनेट की बैठक में होना है। आम लोगों से जुड़े इन दो अहम मुद्दों पर कैबिनेट के फैसले का बेसब्री से इंतजार है। माना जा रहा है कि सीएम जयराम ठाकुर के गुरुवार शाम शिमला वापस लौटने के बाद कैबिनेट की अगली बैठक की तारीख तय होगी।
इस बार के मंत्रिमंडल बैठक में कई अहम फैसले होने हैं। खासकर प्रायवेट बसों के किराये में वृद्धि, पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती सहित कई अन्य मसलों पर कैबिनेट में ही निर्णय होना है। जहां तक तारीख का सवाल है तो 16 को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की मासिक पुण्य तिथि का कार्यक्रम है। उसके बाद 17 सितंबर को शिमला में सभी जिलों के डीसी और एसपी की कॉन्फ्रेंस होनी है। ऐसे में संभावनाएं जताई जा रही है कि इस बार कैबिनेट की मीटिंग 18 सिंतबर को हो सकती है। हालांकि, अभी तक कैबिनेट ब्रांच से कोई सर्कुलर जारी नहीं हुआ है।
- Advertisement -