- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी की अध्यक्षता में आज बोर्ड परिसर में हिमाचल प्रदेश स्कूल प्राध्यापक संघ की बैठक (Meeting) हुई। बैठक में बोर्ड सचिव अक्षय सूद भी उपस्थित रहे। बैठक में जिला ऊना, मंडी, हमीरपुर, चंबा और कांगड़ा के लगभग 40 प्राध्यापकों ने भाग लिया। बोर्ड अध्यक्ष ने संघ की मांगों पर गहनतापूर्वक विचार विमर्श किया।
डॉ. सुरेश कुमार सोनी (Dr. Suresh Kumar Soni) ने कहा कि बोर्ड ने पहली बार मार्च 2020 में संचालित होने वाली मैट्रिक व जमा दो कक्षाओं के नियमित व राज्य मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा के लिए संभावित दिनांक सूची को जारी किया। विषयवार दिनांक सूची (DateSheet) के संबंध में प्रस्ताव/सुझाव प्राप्त हुए उन पर विचार के बाद सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बैठक में केंद्र अधीक्षक, उपाधीक्षक और समन्वयक के पारिश्रमिक, उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद भुगतान शीघ्र करने, प्राध्यापकों की अध्यक्षता में उड़नदस्ते गठित करने, प्रश्न पत्र पूर्णतया पाठ्यक्रम (NCERT) के आधार पर तैयार करने, जमा दो कक्षा के अंग्रेजी के पेपर में MCQ प्रश्न होने, नौवीं से जमा दो कक्षाओं के पंजीकरण, मैट्रिक और जमा दो सभी विषयों के पेपरों में MCQ प्रश्न, प्रश्न पत्रों की सीरीज तथा बैग मुक्त दिवस के दिन स्कूलों में छात्रों द्वारा किए जाने वाले विभिन्न क्रियाकलापों के बारे में चर्चा की गई।
- Advertisement -