- Advertisement -
धार। एक बहू ने अपने ससुर के सिर पर पत्थर से वार करके उसकी हत्या कर दी। बहू के आरोप है कि ससुर उस पर गंदी नजर रखता है। उसे कई दिन से परेशान कर रहा था। उसी वजह से उसने ससुर की हत्या कर डाली। पुलिस ने मामला दर्ज कर बहू को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पीथमपुर के ग्राम मंडलावदा का है। महिला ने बताया कि मेरे पति दिन में जब काम पर चले जाते थे तब ससुर बुरी नियत से मेरे कमरे की दीवार में लगी ऊपरी हिस्से की एक ईंट निकाल कर मुझे देखते व कंकर फेंक कर मारते थे।
पुलिस द्वारा बताया गया कि ससुर उस पर गंदी नजर रखता है। उसे कई दिन से परेशान कर रहा था। उसी वजह से उसने ससुर की हत्या कर डाली। मिली जानकारी के मुताबिक 55 वर्षीय कुरेलाल प्रजापत की हत्या उसकी बहू कविता ने की है। आरोप है कि कविता पर उसका ससुर बुरी नजर रखता था। उसी बात को लेकर बहू कविता ने ससुर की हत्या कर दी। महिला ने बताया घटना वाले दिन ससुर शराब पीकर आए और बुरी नीयत से मेरा हाथ पकड़ लिया। मैंने अपना हाथ छुड़ाकर भागने की कोशिश की तो ससुर जबरदस्ती करने लगे। जिस पर मैंने जोर से धक्का दिया तो ससुर कमरे के बाहर नाली में गिर पड़े। मैंने गुस्से में आकर पत्थर उठाकर उसके सिर में तीन चार बार पत्थर मार दिए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
- Advertisement -