- Advertisement -
नालागढ़। जिला सोलन के तहत रामशहर में एक बहू ने डंडे से पीट-पीट कर अपने 60 वर्षीय ससुर (Father-in-law) को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी महिला ने पुलिस के सामने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। पुलिस ने इस संबंध में बुजुर्ग की बेटियों कमला देवी व संतोष देवी के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी महिला चिंता देवी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।
जानकारी के अनुसार केशव राम के पुत्र मदनलाल की 10-12 साल पहले मृत्यु हो चुकी है। बताया जा रहा बहू चिंता देवी की ससुर के साथ काफी समय से अनबन चल रही थी। वह अपने दो बेटों के साथ पिछले छह महीना से मायके में रह रही थी। बीते दिनों ही वह वापस आई थी। केशव राम की बेटियों ने शक जताया था कि उनके पिता की हत्या भाभी चिंता देवी ने ही की है और उसने रिश्तेदारों को सूचित किए बिना अपने मायके वालों के साथ मिलकर उनका अंतिम संस्कार भी दो अप्रैल को कर दिया।
थाना प्रभारी रूपलाल कथानिया ने बताया कि केशव राम की बेटियों की शिकायत के आधार पर चिंता देवी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया कि उसने डंडे से अपने ससुर की हत्या की है और डंडे को भी जला दिया है। एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी चिंता देवी का मेडिकल करवा लिया है और उसे कल नालागढ़ कोर्ट में पेश किया जाएगा।
- Advertisement -