- Advertisement -
लखनऊ। बीजेपी सांसद कौशल किशोर (BJP MP Kaushal Kishor) की बहू अंकिता ने खुदकुशी की धमकी (Attempt to Suicide) के बाद अपने हाथ की नस काट ली है। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अंकिता ने इससे पहले रविवार रात सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अपने पति आयुष व अन्य परिवार के सदस्यों पर संगीन आरोप लगाए थे। इसी वीडियो में उसने खुदकुशी करने की बात कही थी। इसके बाद पुलिस ने अंकिता (Ankita) को रात को ही पकड़ लिया और महिला थाने भिजवा दिया।
अंकिता ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए उसमें कहा है कि आयुष तुमने मुझे किस हाल में छोड़ दिया, ये भी नहीं सोचा कैसे रहूंगी। अंकिता ने वीडियो में कहा है कि मैंने तुम्हारा बहुत इंतजार किया,लेकिन तुम नहीं आए। अब मुझे नहीं रहना है,अब दुनिया से जाना है। वह कहती हुई सुनाई पड़ रही है कि तुमने बच्चे के बारे में भी नहीं सोचा। मेरे मरने की वजह तुम हो, तुम्हारा परिवार, तुम्हारे पिता ,मां व भाई जिम्मेदार हैं। वीडियो में उसने कई और भी बातें कहीं हैं।
- Advertisement -