- Advertisement -
daughter sacrificed: कन्नौज। यूपी के कन्नोज से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अंधविश्वास में डूबे मां-बाप ने सोने के लालच एक तांत्रिक के हाथों अपनी ही बेटी की बलि दे डाली। प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्नौज के रहने वाले महावीर प्रसाद सर्राफ का काम करते हैं। व्यापार में हुए घाटे के बाद महावीर का परिवार पैसों की किल्लत से जूझ रहा था। इसी दौरान उनकी मुलाकात तांत्रिक कृष्णा शर्मा से हुई, जिसने महावीर को उन्हीं के घर में 5 किलो सोना गड़ा होने की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि अगर वह अपनी 15 वर्षीय बेटी की बलि देते हैं तो कुछ ही घंटों में उन्हें वह सोना मिल जाएगा।
गड़ा हुआ सोना प्राप्त करने के लालच में महावीर व उनकी पत्नी ने हामी भरते हुए अपनी बेटी तांत्रिक को सौंप दी। जिसके बाद महावीर और उनकी पत्नी अपनी बेटी को लेकर अन्नपूर्णा मंदिर में पहुंचे, जहां उक्त तांत्रिक कृष्णा ने तांत्रिक कृयाएं करने के बहाने लड़की को बेहोश कर दिया।
बताया जा रहा है कि उसने तांत्रिक कृयाओं के बहाने ही मां-बाप के सामने लड़की के कपड़े उतरवाए और उसके साथ बलात्कार जैसी घिनौनी हरकत को भी अंजाम दिया।
इसके बाद कृष्णा ने लड़की का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसका गला काट कर खून इकट्ठा कर के देवी मां को खून चढाने की बात कह कर वहां से रफुचक्कर हो गया। बहरहाल पुलिस ने लड़की के पिता को हिरासत में ले कर लड़की की लाश को बरामद कर लिया है और आरोपी तांत्रिक की तलाश जारी है।
- Advertisement -