- Advertisement -
कांगड़ा। डीएवी कॉलेज कांगड़ा में लाइब्रेरी असिस्टेंट को ज्वाइनिंग न देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसके विरोध में छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही मांग की कि लाइब्रेरी असिस्टेंट को जल्द से जल्द ज्वाइनिंग दी जाए। लाइब्रेरियन आशा देवी ने बताया कि उन्होंने डीएवी कॉलेज में वर्ष 2007 में अनुबंध आधार पर अपनी ज्वाइनिंग दी थी। हर साल यह अनुबंध रिन्यू होता रहा और 2011 तक यह प्रक्रिया चलती रही।
वह 2011 से लेकर 2017 तक वह नियमित रूप से अपनी सेवाएं दे रही हैं। पर इस बीच उनका अनुबंध रिन्यू नहीं हुआ। जबकि प्रबंधन ने 31 दिसंबर 2017 को स्कूल से रिलीव कर दिया। जबकि, उन्होंने रिलीविंग ऑर्डर में हस्ताक्षर नहीं किए। इस मामले को वह प्रशासनिक ट्रिब्यूनल में लेकर गए। ट्रिब्यूनल ने कॉलेज प्रशासन को 15 दिन के भीतर ज्वाइनिंग लेने की हिदायत दी है। लेकिन, कॉलेज प्रशासन ने उनकी ज्वाइनिंग नहीं ली। वहीं, इस बात का पता छात्रों को लगा तो उन्होंने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
- Advertisement -