-
Advertisement
पहली बार बीजेपी कार्यालय पहुंचे देवेंद्र भुट्टो, मंडल अध्यक्ष सहित बड़े नेताओं ने किया किनारा
Himachal By-Election: ऊना। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिला कार्यालय दीप कमल में गुरुवार को कुटलैहड़ मंडल बीजेपी की बैठक (Kutlahar Mandal BJP meeting) का आयोजन किया गया। आगामी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी मैदान में उतारे गए देवेंद्र कुमार भुट्टो (Davinder Kumar Bhutto) पहली बार बीजेपी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान बीजेपी मंडल की बैठक में मंडल के अध्यक्ष सहित कई बड़े नेताओं ने किनारा किया।
यहां तक की इसी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर पांच बार चुनाव लड़ चुके पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर (Virender Kanwar) ने भी इस बैठक से किनारा किया। हालांकि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी देवेंद्र कुमार भुट्टो का शानदार स्वागत भी किया। इस मौके पर पार्टी की बैठक में उपचुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई। बीजेपी के प्रत्याशी देवेंद्र कुमार भुट्टो ने कहा कि बैठक में उपचुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। पार्टी के पदाधिकारी को जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी। इस मौके पर नाराज चल रहे नेताओं और पदाधिकारी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए भुट्टो ने कहा कि सभी पार्टी के पदाधिकारी और नेता परिवार के सदस्य हैं, हमारे भाई हैं। यदि किसी को कोई नाराजगी है तो उसे दूर करने के लिए उनके घर द्वार पर जाकर बातचीत की जाएगी।