-
Advertisement
Video: 14 महीनों में विधायकों से भी बदतर रही मुकेश अग्निहोत्री की दुर्दशा
Himachal By Election: ऊना। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव (By Election) में बीजेपी द्वारा चुनावी मैदान में उतारे गए देवेंद्र भुट्टो (Davinder Bhutto) ने डिप्टी सीएम और कांग्रेस को जमकर लपेटे में लिया है। मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के बूसल गांव में नुक्कड़ सभा को संबोधित करने पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी (BJP Candidate) ने कहा कि डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) अब कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार में लोगों को नौकरियां बांटने का प्रलोभन दे रहे हैं।
लेकिन उन्हें इस विधानसभा क्षेत्र की जनता को यह भी बताना चाहिए कि पिछले 21 सालों से वह लगातार विधानसभा के सदस्य होने के साथ-साथ कद्दावर मंत्री और डिप्टी सीएम जैसे पदों पर भी हैं। इस पूरे कालखंड में उन्होंने इस विधानसभा क्षेत्र के किस व्यक्ति को रोजगार दिलाया। मुकेश अग्निहोत्री को कांग्रेस छोड़ने वाले सभी 6 पूर्व विधायकों का आभार व्यक्त करना चाहिए कि उन्ही के उठाए कदम के बाद मुकेश अग्निहोत्री को भी अपने डिप्टी सीएम होने का एहसास हुआ है। बीजेपी के प्रत्याशी यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री की दुर्दशा पिछले 14 महीनों में विधायकों से भी ज्यादा बदतर रही है।
भुट्टो ने कांग्रेस प्रत्याशी पर साधा निशाना
बीजेपी के प्रत्याशी देवेंद्र कुमार भुट्टो ने कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा उनके खिलाफ किए जा रहे हैं प्रचार को लेकर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के साथ कब किसने गद्दारी की सभी लोग जानते हैं। पिछले 14 महीने में जब सीएम ने उनके क्षेत्र की पीड़ा को सुनने का ही प्रयास नहीं किया तब उन्होंने अपनी विधायकी तक को छोड़ने का फैसला किया। लेकिन इसी क्षेत्र के ठाकुर रणजीत सिंह को सीएम के पद से रोकने के लिए किसने गद्दारी की थी 1977 का वह वाक्या आज भी सभी लोगों के जहन में ताजा है।
कांग्रेस के प्रत्याशी पर हमला तेज करते हुए भुट्टो ने कहा कि वह केवल मात्र तभी कांग्रेस को वोट करते हैं जब उनके परिवार का सदस्य टिकट लेकर चुनाव मैदान में उतरता है। अन्यथा जब-जब किसी अन्य कर्मठ कांग्रेस कार्यकर्ता को पार्टी ने टिकट देकर मैदान में उतारा तो इस परिवार ने कांग्रेस को वोट ही नहीं दिया।