- Advertisement -
मुंबई। दुनिया को डराने वाला डॉन दाऊद खुद डिप्रेशन का शिकार हो गया है। वजह यह है कि उसका इकलौता बेटा फैमिली बिजनेस छोड़कर मौलाना बन गया है। गौर रहे कि दाऊद की तीसरी संतान 31 साल का मोइन नवाज डी कासकर उसका इकलौता बेटा है। ठाणे के एंटी एक्सटोर्सन सेल के चीफ प्रदीप शर्मा ने बताया, “मोइन अपने पिता की इलीगल एक्टिविटीज के खिलाफ है। इसकी वजह से उसकी पूरी फैमिली दुनियाभर में कुख्यात हो गई है।” शर्मा ने यह भी बताया कि दाऊद के छोटे भाई इकबाल कासकर से पूछताछ के दौरान पता चला कि परिवार में अमन-चैन नहीं होने की वजह से मोइन टूट गया है। वह बंगला छोड़कर मस्जिद में रह रहा है। कासकर ने पुलिस को बताया कि उसका भतीजा मोइन एक काबिल मौलाना है। वह कराची के पॉश क्लिफ्टन इलाके में मौजूद फैमिली का बंगला छोड़कर करीब में ही बनी मस्जिद में रह रहा है। उसकी पत्नी सानिया और तीन बच्चे भी मस्जिद में मिले छोटे से घर में साथ रहते हैं। गौर रहे कि इकबाल को पुलिस ने सितंबर में गैर कानूनी वसूली के तीन मामलों में गिरफ्तार किया था। तब से इकबाल कई खुलासे कर चुका है। इकबाल को 3 फरवरी 2015 को भी मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। तब उस पर मो. सलीम शेख नाम के रियल एस्टेट एजेंट ने तीन लाख रुपए मांगने और पिटाई करने का आरोप लगाया था। इकबाल को 2003 में दुबई से प्रत्यर्पण (Extradition) करके लाया गया था। आने के बाद उस पर केस चला, लेकिन सबूत की कमी की वजह से वह बरी हो गया था।
- Advertisement -