-
Advertisement
भारतीय एजेंसियों का दावा: अस्पताल में मौत से लड़ रहा है दाउद इब्राहिम, जहर देने की बात झूठी
नेशनल डेस्क/ मुंबई। कराची (Karachi) के एक अस्पताल में भर्ती अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Underworld Don Dawood Ibrahim) मौत से लड़ रहा है। भारतीय खुफिया एजेंसियों (Indian Intelligence Agencies) का दावा है कि उसे न तो जहर (Poisoning) दिया गया है और न ही उसके मरने की खबर सच है। एक अंग्रेजी चैनल को भारत की खुफिया एजेंसियों ने बताया कि दाऊद को फूड प्वॉयजनिंग के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। उसकी हालत नाजुक (Condition Serious) है। इस खबर की मुंबई पुलिस के सूत्रों ने भी पुष्टि की है।
इससे पहले सोशल मीडिया में दाऊद के मारे जाने, उसे जहर देकर मारने की कोशिश से जुड़ी विभिन्न प्रकार की रिपोर्ट आई हैं। अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों पर नजर रखने वाले एक सीनियर अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ऐसी खबरें फेक हैं। दाऊद को जहर नहीं दिया गया है। मुंबई पुलिस के कुछ और अधिकारियों ने भी इस खबर की पुष्टि नहीं की है। पिछले पखवाड़े 26/11 मुंबई हमले के साजिशकर्ताओं में से एक साजिद मीर को पाकिस्तान में जहर दिया गया था। उस समय ऐसी आशंका जताई गई थी कि पाकिस्तानी एजेंटों (Pakistani Agents) ने साजिद को जहर देकर मरवा दिया है।
यह भी पढ़े:मोगा में गैंगस्टरों ने पुलिस पर चलाई गोलियां, बंबीहा गैंग के तीन बदमाश काबू
ग्लोबल टेररिस्ट घोषित है दाऊद
26/11/ 2008 से बहुत साल पहले मार्च, 1993 में मुंबई में एक दर्जन से ज्यादा बम धमाके (1993 Mumbai Blast) हुए थे। उसमें दाऊद और उसके लोगों की साजिश सार्वजनिक हुई थी। 93 के बम धमाकों में आरडीएक्स का इस्तेमाल हुआ था। दुनिया में आरडीएक्स (RDX) इस्तेमाल का शायद यह पहला मामला था। उसके बाद संयुक्त राष्ट्र संघ ने उसे ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर दिया था। साजिद मीर की तरह उस पर भी इनाम घोषित है। पिछले साल एनआईए ने दिल्ली में टेरर फंडिग केस (Terror Funding Case) में जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, उनमें दाऊद का नाम पहले नंबर पर है। उस पर अकेले मुंबई में 100 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।