- Advertisement -
मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन (Underworld don) दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी की नीलामी जारी है। इसी कड़ी में खेड में स्थित दाऊद की संपत्ति को रत्नागिरी (Ratnagiri) के स्थानीय ग्रामीण रविंद्र काटे ने खरीद लिया है। दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की प्रॉपर्टी को रविंद्र काटे ने करीब एक करोड़ 10 लाख से अधिक की बोली लगाकर अपने नाम किया।रविंद्र काटे (Ravindra kate) ने सबसे अधिक दाम की बोली लगाई थी। बता दें कि एसएएफईएमए (SAFEMA) ने इस ऑनलाइन नीलामी का आयोजन किया था। इस संपत्ति की बेस प्राइज एक करोड़, नौ लाख, 15 हजार 500 रुपये थी। इस संपत्ति को नवंबर में अन्य छह संपत्तियों के साथ नीलाम किया जाना था, लेकिन अंतिम समय में एसएएफईएमए प्राधिकरण को एक तकनीकी गड़बड़ का पता चला जिसकी वजह से उस समय संपत्ति को नीलामी नहीं किया गया।
गौरतलब है कि इस बार दाऊद की संपत्ति के साथ-साथ चार अन्य संपत्तियों को भी नीलाम किया गया। इस नीलामी में दाऊद के करीबी इकबाल मिर्ची की संपत्ति भी शामिल थी। बता दें कि पहले भी दाऊद की संपत्ति खरीद चुके वकील अजय श्रीवास्तव ने इस बार भी दाऊद की दो संपत्ति खरीदीं। वहीं, वकील भूपेंद्र भारद्वाज ने दाऊद इब्राहिम की चार संपत्तियों को खरीदा। साथ ही, इकबाल मिर्ची की संपत्ति के लिए बोली लगवाई। बता दें कि मुंबई में साल 1993 के दौरान हुए बम धमाकों के बाद से दाऊद फरार चल रहा है।
- Advertisement -