- Advertisement -
धर्मशाला। पार्किंग तथा ट्रैफिक प्लान तैयार करने के दृष्टिगत डीसी राकेश प्रजापति, एसपी विमुक्त रंजन ने कचहरी अड्डा, कोतवाली, खड़ा डंडा रोड में संयुक्त रूप से विजिट किया। डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि बेहतर ट्रैफिक प्लान के लिए होटल एसोसिएशन, जन प्रतिनिधियों तथा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ भी विचार-विमर्श किया जाएगा, ताकि आपसी समन्वय के साथ धर्मशाला (Dharamshala) के लिए बेहतर ट्रैफिक प्लान तैयार किया जा सके।
उन्होंने कहा कि मैक्लोडगंज (Mcleodganj) में पहले ही बस स्टैंड को पब्लिक पार्किंग के रूप में उपयोग लाने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं, ताकि पर्यटन सीजन के वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से हो सके। डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि धर्मशाला (Dharamshala) तथा मैक्लोडगंज (Mcleodganj) पर्यटक स्थल के रूप में दुनिया भर में विख्यात है तथा पर्यटन सीजन के दौरान पर्यटकों की आवाजाही में बढ़ोतरी होती है, जिसके चलते ही यातायात की बेहतर सुविधा के साथ-साथ पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था करना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि ट्रैफिक प्लान में स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भी बेहतर सुविधा देने पर विचार किया जा रहा है तथा इस के लिए शीघ्र ही व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन जन प्रतिनिधियों के साथ आवश्यक बैठक आयोजित की जाएगी, ताकि यातायात प्लान को अंतिम रूप दिया जा सके।
- Advertisement -