-
Advertisement
हिमाचल: अवैध कब्जाधारियों को नहीं जाएगा बख्शा, शिकायत आने पर होगी तुरंत कार्रवाई
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला में अवैध कब्जाधारियों को अब खैर नहीं। अवैध कब्जाधारियों को अब किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। यह बात डीसी बिलासपुर पंकज राय ने कही। उन्होंने कहा कि कुछ समय से निरंतर अवैध कब्जों (illegal Encroachment) के बारे शिकायतें प्रशासन के पास पहुंच रही हैं। पिछले दिनों भी एक शिकायत आई थी जिस पर उन्होंने खुद एक्शन लिया और स्पॉट पर पहुंचकर काम रूकवाया। शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए अब निर्णय लिया गया है कि जहां भी शिकायत (Complaint) आएगी, तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः विस चुनावों से पहले नगर निगमों पर कब्जा जमाएगी कांग्रेस, बस एकता बनी रहे
उन्होंने बताया कि बिलासपुर में सीएसआर के माध्यम से हाई मास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर वाटर एटीएम (Water Atm) स्थापित किए जाएंगे। इन दोनों कार्यों को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। पंकज राय ने बताया कि हाई मास्ट लाइट लगाए जाने के लिए हाल ही में निर्णय लिया गया है। यह लाइटें लुहणू मैदान, कॉलेज चौक, नौणी चौक व घागस चौक पर लगाई जाएंगी। वाटर एटीएम स्थापित करने को लेकर भी योजना है। इसके लिए स्पोट्र्स कांप्लेक्स लुहणू, उपायुक्त कार्यालय और एम्स को चिहिंत किया गया है। डीसी कार्यालय में दो वाटर एटीएम लगाए जाएंगे। इससे पहले क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में एक वाटर एटीएम लगाया जा चुका है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page