- Advertisement -
ऊना। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में चल रही अनियमितताओं पर कड़ा संज्ञान लेते हुए डीसी संदीप कुमार ने आज क्षेत्रीय अस्पताल ऊना( Civil Hospital Una) का निरीक्षण किया। डीसी अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में गए और यहां बच्चों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की और अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। जाहिर है रविवार की रात को अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर ढाई घंटे तक मौजूद नहीं थे और मरीजों सहित तिमारदारों को काफी परेशानी हुई थी।
इसी बीच सीएमओ डॉ. रमण कुमार शर्मा ने उन्हें विस्तार से यहां प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से अस्पताल में आने वाले मरीजों की सुविधा को देखते हुए हर प्रकार से सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। मशीनों की देखरेख के लिए अगर कुछ धनराशि की आवश्यकता है तो वह भी जिला प्रशासन की ओर से प्रदान की जा सकती है। इस दौरान उन्होंने यहां भर्ती बच्चों के अभिभावकों से भी बात की और उनसे सुविधाओं की फीडबैक ली।
डीसी ने इसके बाद फिजियोथेरेपी सेक्शन का भी मुआयना किया। सीएमओ ने बताया कि अस्पताल के लिए आने वाले सामान को रखने के लिए उपयुक्त जगह नहीं है। इस पर डीसी ने वेयर हाउस तलाश ने को कहा। डीसी ऊना ने क्षेत्रीय अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में दाखिल घायल ममता का भी हाल जाना। मैहतपुर निवासी ममता को हादसे में सिर पर चोट लगी है। उन्होंने प्रशासन की ओर से उन्हें मदद का आश्वासन दिया।
- Advertisement -