- Advertisement -
कुल्लू। प्रशासनिक कार्यों में सूचना प्रौद्योगिकी के बेहतर प्रयोग तथा नई पहल करने के लिए कुल्लू के डीसी युवा आईएएस अधिकारी यूनुस को एपीजे अब्दुल कलाम इनोवेशन इन गवर्नेंस अवॉर्ड से नवाजा गया है। शनिवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में यूनुस को यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
जिला के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक रोहतांग के लिए पर्यटकों की गाड़ियों की परमिट प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने तथा उसमें सूचना प्रौद्योगिकी के बेहतर प्रयोग और जिला के दुर्गम क्षेत्रों में ट्रैकरों की लोकेशन पर नजर रखने के लिए गो कुल्लू डॉट कॉम वेबसाइट तैयार करने के लिए उपायुक्त को यह पुरस्कार मिला है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा, आंध्र प्रदेश के ग्रामीण विकास, पंचायतीराज और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री नारा लोकेश और अमरीका के हावर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. प्रगीदिपती की उपस्थिति में यूनुस ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।
गौरतलब है कि एनजीटी के आदेशों के कारण पर्यटन सीजन के दौरान रोहतांग के लिए प्रतिदिन सीमित संख्या में ही पर्यटकों के वाहन जा सकते हैं। सीजन के दौरान यहां वाहन परमिट के लिए काफी भीड़ रहती है। उपायुक्त ने इस परमिट प्रक्रिया में सूचना प्रौद्योगिकी का बेहतर प्रयोग किया तथा इसे पारदर्शी बनाया।
- Advertisement -