- Advertisement -
मंडी। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी ( International Shivaratri Festival Mandi) के विधिवत शुभारंभ से एक दिन पहले शुक्रवार को छोटी काशी में सुबह से ही देव ध्वनियों की गूंज सुनाई दी। जिला प्रशासन ने शुक्रवार को एक छोटी जलेब का आयोजन करके मंडी बाबा भूतनाथ को शिवरात्रि महोत्सव का न्योता दिया। मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं डीसी ऋग्वेद ठाकुर( DC Rigveda Thakur)ने राज देवता श्री माधोराय की ओर से बाबा भूतनाथ को शिवरात्रि मेले का निमंत्रण लेकर उनके दरबार पहुंचे।
डीसी की अगवाई में अन्य लोगों ने पूरे राजकीय सम्मान के साथदेव माधोराय मंदिर से पुलिस की टुकड़ी, होमगार्ड बैंड के साथ मंडी जनपद के कुछ राज देवताओं के साथ जाकर भूतनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा भूतनाथ को शिवरात्रि महोत्सव के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान डीसी सहित अन्य अधिकारियों ने बाबाभूतनाथ मंदिर में हवन यज्ञ में भाग लिया। इस अवसर पर सर्व देवता समिति के प्रधान शिव पाल शर्मा व समिति के अन्य प्रतिनिधि, नगर परिषद की अध्यक्ष सुमन ठाकुर एवं पार्षदगण, एडीसी श्रवण मांटा, एसडीएम सदर निवेदिता नेगी, सहायक आयुक्त जिला राजस्व अधिकारी राजीव सांख्यान उपस्थित रहे। इससे पहले डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने सर्व देवता समिति के प्रतिनिधियों के साथ राज माधोराय मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा हवन यज्ञ में भाग लिया। प्रशासन ने भगवान राज माधोराय से अंतरराष्ट्रीय महोत्सव के सफल आयोजन का आशीर्वाद लिया। डीसी ने अपनी पूरी टीम के साथ माता टारना और फिर बड़ा देव कमरूनाग की पूजा अर्चना भी की। उन्होंने बड़ा देव को नारियल भेंट कर उनसे अंतरराष्ट्रीय महोत्सव के सफल आयोजन का आशीर्वाद भी मांगा।
- Advertisement -