- Advertisement -
नाहन। जिला सिरमौर में कुछ दिनों से जनगणना के नाम पर ठगी (Fraud) की कई शिकायतें सामने आ रही हैं। इसके तहत लोगों को सरकार द्वारा आयोजित जनगणना टीम का सदस्य बताकर लोगों से उनके आधार कार्ड का नंबर व अन्य दस्तावेजों की जानकारी मांगी जा रही है। जबकि, जिला सिरमौर में वर्तमान समय में जनगणना से संबंधी कोई भी कार्य नहीं चल रहा है। डीसी सिरमौर डा. आरके परूथी ने बताया कि यदि भविष्य में जनगणना से संबंधी कोई भी कार्य चले तो जनगणना के लिए आई टीम को सरकार द्वारा प्रदान की गई पहचान पत्र की जांच करने के बाद ही अपने व परिवार से संबंधित जानकारी दें।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि इस तरह का कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की जानकारी की मांग करता है तो बैंक खातों आदि की जानकारी न दें। व्यक्ति की पहचान की पुष्टि होने के बाद ही संबंधित जानकारी दें। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी अनजान व्यक्ति पर शक हो तो तुरंत पुलिस विभाग के 100 नंबर पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उपायुक्त कार्यालय सिरमौर से भी इसको लेकर संपर्क किया जा सकता है।
- Advertisement -