- Advertisement -
ऊना / नाहन। हिमाचल (Himachal) में पैदल प्रवेश करने वालों को जिला प्रशासन 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन (Home quarantine) में रखेगा। यह जानकारी दोनों जिला के डीसी ने रविवार को दी। ऊना के डीसी संदीप कुमार ने कहा कि पंजाब की सीमा के साथ सटे जिला ऊना के रास्ते अगर किसी ने हिमाचल में प्रवेश करना है तो जिला प्रशासन द्वारा उसे 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जायेगा। डीसी ऊना (DC Una) ने कहा कि भारत सरकार के आदेशों की कड़ाई से पालना करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा पांच हजार लोगों को क्वारंटाइन करने की व्यवस्था की जाएगी जिसमें से अढ़ाई हजार की व्यवस्था प्रशासन द्वारा आजतक पूरी कर ली गई है। डीसी संदीप ने कहा कि ऊना की जनता जब तक सहयोग करती रहेगी तब तक कर्फ्यू में ढील मिलती जाएगी। वहीं डीसी ऊना ने कर्फ्यू में ढील के दौरान वाहनों को सड़कों पर उतारने वालों को एक बार फिर चेतावनी दी है कि अगर अबकी बार सुधरे नहीं तो प्रशासन सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा।
इसी तरह से डीसी सिरमौर (DC Sirmaur) डॉ. आरके परुथी ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान यदि कोई व्यक्ति घूमता पाया गया तो उसे 14 दिन के अनिवार्य क्वांरटाइन में रखा जाएगा। चाहे वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो या न हो। इसी तरह से दूसरे जिलों से पैदल चलकर आने वालों को भी क्वारंटाइन में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला के अंदर व बाहर जाने पर पूर्णतरू रोक रहेगी। उन्होंने लोगों से प्रशासन के सहयोग की अपील भी। डॉ. परुथी ने कहा कि जिला में क्वारंटाइन के लिए कालाअंब और पांवटा साहिब में एक.एक हजार बेड की व्यवस्था की जाएगी। जबकि जिला प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए फूड हेल्पलाइन व मेडिकल हेल्पलाइन शुरू करने का लिया निर्णय लिया है। जरूरत पड़ने पर लोगों को घरद्वार पर सुविधा मिलेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
- Advertisement -