- Advertisement -
ऊना। आज हम स्वच्छ भारत मिशन की बात करते हैं पर जब तक प्रयास नहीं होंगे भला यह मिशन पूरा कैसे होगा। ऊना जिला की कोशिश से अब एजी डॉटर्स कंपनी द्वारा प्रस्तावित कूड़ा सयंत्र स्थापित करने का रास्ता साफ़ होता दिखाई दे रहा है। भूमि ना मिल पाने से लटका 400 करोड़ के विदेशी निवेश का यह प्रोजेक्ट डीसी ऊना राघव शर्मा की अध्यक्षता में हुई मीटिंग के बाद जिला में लगने की आस बंधी है।
बैठक के दौरान उद्योग विभाग के औद्योगिक क्षेत्र पंडोगा में अविकसित भूमि पर प्लांट लगाने को अपनी सहमति जताई है। वहीं डीसी ऊना ने एजी डॉटर्स कंपनी के प्रतिनिधियों को भी सभी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए है। बड़ी बात यह है कि इस प्लांट के लगने से जहाँ जिला में 400 करोड़ का निवेश होगा वहीँ कंपनी द्वारा जिला ऊना की करीब 26 पंचायतों और 4 कस्बों के कूड़े कचरे का दोहन कर उससे बिजली, पानी और ईंधन तैयार किया जायेगा।
- Advertisement -