- Advertisement -
ऊना। डीसी राघव शर्मा ( DC una Raghav Sharma)ने आज रोगी कल्याण समिति के सदस्यों के साथ क्षेत्रीय अस्पताल ऊना( Regional Hospital Una) का निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी ने क्षेत्रीय अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक न होने पर कड़ा संज्ञान लिया तथा सफाई ठेकेदार को नोटिस ( Notice)जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां पर मरीजों व उनके तिमारदारों के लिए बेहतर व्यवस्था बनाई जाए। डीसी ने आपातकालीन वार्ड ( Emergency ward)के सुदृढ़ीकरण का कार्य भी देखा और कहा कि इमरजेंसी वार्ड में 6 अतिरिक्त बैड लगाए जाएंगे। यहां पर कुल बैड की संख्या 8 से बढ़ाकर 14 की जाएगी। मरीजों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ओपीडी में उन्होंने ई-टोकन व्यवस्था शुरु करने के निर्देश भी दिए ।
राघव शर्मा ने कहा कि 31 मार्च तक निर्माणाधीन मदर एंड चाइल्ड अस्पताल( Mother And Child Hospital) बनकर तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में सभी सिविल कार्यों के एस्टीमेट पीडब्ल्यूडी विभाग जल्द से जल्द तैयार करे, जिसके तहत टाइल्स लगाई जाएंगी तथा निकासी गेट को ठीक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त भवन में होने वाले अन्य मुरम्मत के कार्यों को भी इसमें शामिल किया जाए। डीसी राघव शर्मा ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर क्षेत्रीय अस्पताल में बनाए जा रहे बच्चों के वार्ड का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर का बच्चों पर सबसे ज्यादा असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग इसकी भी समय रहते तैयारी करे। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. रमण कुमार शर्मा, एपीएमसी चेयरमैन बलबीर सिंह बग्गा, आरकेएस सदस्य जितेंद्र कंवर व नीरज जैतिक उपस्थित रहे।
- Advertisement -