- Advertisement -
ऊना। प्रदेश सरकार की ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (Global Investors Meet) के बाद जिला ऊना में 36 उद्योग लगाने के लिए समझौते हुए थे, जिनमें से 24 उद्योगों ने प्राथमिकताएं पूर्ण कर उद्योग लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। इससे प्रदेश के सैकड़ों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। वहीँ पंडोगा में पहला 31 करोड़ से हिंदोस्तान फार्म का उद्योग लगाया जा रहा है, जिसमें पहले चरण में करीब 50 लोगों को रोजगार दिया जाएगा। शुक्रवार को जिलाधीश संदीप कुमार (DC Una) ने इन उद्योगपतियों के साथ एक बैठक का आयोजन कर उनकी दिक्कतें जानने के साथ-साथ उद्योगों को लेकर फीडबैक लिया। बैठक में उद्योगपतियों ने प्रदेश सरकार द्वारा निवेश के लिए करवाए जा रहे बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाने की सराहना की। उद्योगपतियों ने हिमाचल के वातावरण को उद्योग मित्र बताया।
डीसी ऊना संदीप कुमार ने कहा कि इन्वेस्टर मीट के तहत जो समझौते ऊना जिला के लिए हुए हैं उन उद्योगपतियों से बैठक की गई है, जिसमें उनकी बातों को सुना गया है। उन्होनें कहा कि उद्योगपतियों का बेहतर फीडबैक है। एक मसला फुड पार्क में बिजली के कनेक्शन अन्य उद्योगों को देने का ध्यान में आया है। इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और इसे सरकार व बिजली बोर्ड के साथ उठाया जाएगा। इसी तरह से पंडोगा औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित होने वाले हिंदोस्तान फार्म डायरेक्ट के प्रबंधक अनिल बजाज ने बताया कि पंडोगा में उद्योग लगाया जा रहा है जिसकी जल्द प्रोडक्शन शुरू हो जाएगी। ऊना का यह पहला उद्योग है। सारा उत्पाद एक्पोर्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि करीब 31 करोड़ का निवेश किया जाएगा और प्रथम चरण में 50 लोगों को रोजगार दिया जाएगा।
- Advertisement -