- Advertisement -
ऊना। जिला में कर्फ्यू (Curfew) की सख्त पालना के लिए बुधवार सुबह डीसी ऊना (DC Una)खुद सड़कों पर उतरे। इस दौरान उन्होंने बिना कारण सड़कों पर घूम रहे कई वाहनों को कब्जे में लिया। करीब साढ़े 10 बजे जैसे ही डीसी संदीप पैदल मार्च करते हुए कार्यालय से रोटरी चौंक पहुंचे, तो उसी समय हलचल तेज हो गई। हर आने-जाने वाले छोटे-बड़े वाहनों को रोका गया। अस्पताल जाने वालो को छूट दी गई, जिनके पास कोई पहचान पत्र नहीं था, उनके वाहन जब्त कर पैदल घर भेज दिया गया। इसके बाद डीसी मिनी सचिवालय चौक पर पहुंचे, जहां पर भी पुलिस ने डीसी के आदेश पर काफी लोगों के वाहनों को जब्त किया।
डीसी को सड़कों पर उतरा देख कई अधिकारी भी सड़कों पर आ गए। जिलाधीश संदीप कुमार ने साफ किया कि जनता कोरोना वायरस के चलते गंभीरता दिखाए। सरकारी निर्देशों का पालन करें। यदि नियम व कानून टूटा, तो और सख्त कदम उठाने पड़ सकते हैं। ऐसे में सब अपने घरों में रहें। जिलाधीश ने कहा कि चिंता का विषय है कि जिस तिब्बती की कोरोना संक्रमण के कारण कांगड़ा में मौत हुई है। वह तिब्बती इसी रास्ते धर्मशाला गया था और अंब के एक रेस्टोरेंट में खाना खाया था। वहीं ऊना के साथ लगते पंजाब के गढ़शंकर में कोरोना सक्रंमण से एक व्यक्ति से मौत हो गई है, जिससे अब सतर्कता बरतने की जरूरत है। एक कड़ी भी सुरक्षा की टूटी, तो परिणाम भुगतने पड़ जाएंगे।
- Advertisement -