-
Advertisement
Sundernagar डंपिंग साइट पर खुले में फेंके मरे हुए पशु, चारों तरफ फ़ैली बदबू
सुंदरनगर। कोरोना महामारी (Corona epidemic) से मौत का आकंड़ा लगातार बढ़ रहा है। वहीं हिमाचल प्रदेश भी इस महामारी से अछूता नहीं है। लोग जहां कोरोना के खौफ में जी रहे हैं वहीं मंडी जिला के सुंदरनगर नगर परिषद के तहत चांदपुर डंपिंग साइट (Dumping site) से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले लंबे अरसे से लोग डंपिंग साइट में कूड़ा फेंकने की बदबू से परेशान हैं । इन दिनों हाल यह है कि शहर और आसपास के क्षेत्रों में जो भी पशु किसी बीमारी या दुर्घटना में मारा जाता है तो उन को भी डंपिंग साइट के साथ लगती सुकेती खड्ड में खुले में फेंका जा रहा है। इससे चारों तरफ बदबू फैल गई है। वहीं खुले में फेंके मृत पशुओं को आवारा कुत्ते, पक्षी और सूअर नोच-नोच कर खा रहे हैं, जिससे इसके साथ लगते गांवों के लोगों का जीना मुशकिल हो गया है।
यह भी पढ़ें: Jairam को लेकर अभद्र टिप्पणी करने पर NGO अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज
स्थानीय वार्ड मेंबर ओमप्रकाश ने कहा कि यह समस्या पिछले लंबे समय से है। लेकिन प्रशासन को कई बार इस बारे में चेताया भी जा चुका है और इस प्रकार से मरे हुए पशुओं को खुले में ना फैंकने की गुहार भी लगाई जा चुकी है। लेकिन प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ जनता कोरोना महामारी सेपरेशान हैं तो दूसरी ओर डंपिंग साइट और मरे हुए पशुओं की बदबू से परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने प्रशासन और नगर परिषद से मांंग की है कि इन पशुओं को खुले में न फैंका जाए और कोई खाली जगह चिन्हित कर इन मृत पशुओं को दबाया जाए जिससे लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।