गोताखारों ने ढूंढ निकाला ब्यास नदी में डूबे ठेकेदार का शव
Update: Thursday, October 4, 2018 @ 10:39 AM
मंडी। मंगलवार को ब्यास नदी में डूबे ठेकेदार का शव बुधवार को गोताखोरों ने ढूंढ निकाला। शव घटनास्थल के पास ही नदी की सतह पर टिका हुआ था। सुबह से शव को ढूंढने के प्रयास में लगे गोताखोरों को दोपहर बाद सफलता मिली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। वहीं, प्रशासन ने फौरी राहत के तौर पर परिजनों को 20 हजार की राशि प्रदान की है।
बता दें कि ठेकेदार बिहार निवासी मुजाहिर अली पिछले कल ब्यास नदी पर पुल के निर्माण कार्य में जुटा हुआ था। इस दौरान पैर फिसलने के कारण वह ब्यास नदी में गिर गया और लापता हो गया था। एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार को शव बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाही जारी है।