- Advertisement -
सोचिए आप घर के बाहर धूप सेकने बैठे हों और एक लाश अचानक ऊपर से आकर आपके ऊपर गिरे तो आप क्या महसूस करेंगे। कुछ ऐसा ही हादसा हुआ लंदन (London) में। यहां एक शख्स घर के बगीचे में धूप सेक रहा था तभी ऊपर से केन्या एयरवेज (Kenya Airways) का जहाज निकला। देखते ही देखते शख्स से सिर्फ तीन फीट की दूरी पर एक लाश आ कर गिरी। लाश को देखकर उस शख्स के होश उड़ गए। गनीमत यह रही कि लाश उसके ऊपर नहीं गिरी। लाश इतनी जोर से गिरी कि लॉन में दरार आ गई और वहां बने रास्ते का नामोनिशान मिट गया और वह पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गई थी।
पुलिस (police) अभी तक यह भी नहीं पता लगा पा रही है कि शव किसी महिला का है या पुरुष का। यह साफ नहीं हो पाया है कि शख्स की गिरने से पहले ही मौत हो चुकी थी या फिर गिरने के बाद उसकी मौत हुई। इस शख्स को प्रवासी माना जा रहा है जो केन्या एयरवेज प्लेन के लैडिंग गियर अपार्टमेंट में छिपकर बैठ गया था। अक्सर माइग्रेंट किसी देश पहुंचने के लिए प्लेन में छिप जाते हैं। जब केन्या एयरवेज का 787 विमान हीथ्रो एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए अपने पहिए नीचे ला रहा था, उसी दौरान शायद यह शख्स प्लेन (Plane) से गिर गया होगा। पुलिस के मुताबिक, प्लेन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने के बाद लैंडिंग गियर कम्पार्टमेंट से एक बैग, पानी और कुछ खाने-पीने का सामान बरामद हुआ है।
- Advertisement -