-
Advertisement
Solan : लखदाता की मजार के पास कब्रिस्तान में मिला शव, Heart Attack की आशंका
सोलन। जिला सोलन के पुलिस थाना अर्की के तहत धार्मिक स्थल लखदाता की मजार के पास कब्रिस्तान में रविवार सुबह एक शव मिला है। कब्रिस्तान (Cemetery) में शव मिलने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस (Police) को सूचना मिलते ही थाना की टीम के साथ डीएसपी प्रताप सिंह तुरन्त मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। शख्स की पहचान 57 वर्षीय अनिल कुमार निवासी सुबाथू क्षेत्र के गांव राडियाना के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: Sirmaur : पांचवें दिन गहरे कुंड से बाहर निकला 17 वर्षीय किशोर का शव
बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को अनिल अपने एक साथी मनोज बलिया के साथ था। मनोज उसे छोड़कर चला गया, लेकिन जब अनिल अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी छानबीन के बाद जब उसका पता नहीं चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस थाना अर्की (Police station Arki) में भी दी थी। डीएसपी प्रताप सिंह के अनुसार शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। प्रथम दृष्टया मेंपुलिस (Police) को सूचना मिलते ही थाना की टीम के साथ डीएसपी प्रताप सिंह तुरन्त मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। हार्ट अटैक से इसकी मौत होना बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया और अन्य पहलुओं पर भी मौत के कारणों की जांच में जुटी गई है।