- Advertisement -
शिमला। चौपाल उपमंडल की शालटी खड्ड में एक शव बरामद हुआ है। चौपाल के नेवटी के साथ लगती शालटी खड्ड में मिले शव की पहचान मझोली गांव के बसिया राम (59) के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि शालवी खड्ड में एक शव पड़ा हुआ है। इस पर पुलिस ने खड्ड में जाकर शव को कब्जे में लिया और उसकी पड़ताल की। पुलिस के मुताबिक शुरूआती जांच में व्यक्ति की मौत गिरकर होने से लगती है। लेकिन मौत कैसे हुई इसके सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चलेगा। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -