तालाब में मिली लाश, लोगों ने जताई हत्या की आशंका
Update: Saturday, September 8, 2018 @ 10:20 AM
सुंदरनगर। डूगराई पंचायत में तालाब में एक लाश बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने प्रधान रीता देवी के माध्यम से सुंदरनगर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों की सहायता से लाश को पानी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेज दिया है।

वहीं, अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। थाना प्रभारी गुरबचन सिंह ने बताया कि
शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया की शव की पहचान नहीं हो पाई है। सभी थाना को सूचना दे दी गई है। उन्होंने कहा की प्रथम दृष्टि से मामला पानी में डूबने से हुई मौत का लग रहा है।
व्यक्ति के शरीर पर कोई भी ऐसा निशान नहीं मिला है जिस से प्रतीत हो की जान किसी अन्य बजह से हुई हो। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं, स्थानीय लोगों ने शक जताया है कि मामला हत्या का भी हो सकता है। क्योंकि तालाब इतना गहरा नहीं है कि यहां पर गिरने से किसी की मौत हो जाए।