- Advertisement -
जिला मंडी और कुल्लू के सीमावर्ती क्षेत्र लारजी डैम में एक शव मिला है, जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और इसकी शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है उक्त व्यक्ति का शव 40 से 45 वर्ष की आयु के व्यक्ति का लग रहा है। हालांकि शव किसी हिमाचली व्यक्ति का प्रतीत हो रहा है लेकिन अभी तक इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस की माने तो जिस तरह से व्यक्ति का शव मिला है, उससे प्रतीत होता है कि व्यक्ति ज्यादा दूर से बहकर नहीं आया है ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है। व्यक्ति कहीं आसपास के क्षेत्र से ही नदी में आया है। पुलिस इस बात की छानबीन करने में भी जुट गई है कि व्यक्ति का शव नदी में कैसे आया। व्यक्ति के साथ कोई हादसा पेश आया है या फिर उसने खुदकुशी की है।
वहीं, मणिकर्ण घाटी के ग्राहण जंगल में महाराष्ट्र के एक ट्रैकर का शव बरामद हुआ है। ट्रैकर के शव की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस सूचना मिलने के बाद ग्राहण के जंगल पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। ट्रैकर की मौत कैसे हुई इसकी पुलिस छानबीन करने में जुट गई है।
एएसपी राजकुमार चंदेल ने बताया कि ट्रैकर ग्राहण के जंगल में कैसे पहुंचा और कहां से गया था पुलिस इसकी छानबीन करने में जुट गई है। ट्रैकर की मौत कैसे हुई इसको लेकर पुलिस पूरी जांच करेगी। उन्होंने बताया कि ट्रैकर की पहचान वैली वार्न प्रिंस निवासी मुक्तबाडी संदूर महाराष्ट्र के रूप में हुई है।
- Advertisement -