- Advertisement -
ऊना। उपमंडल के मैड़ी में एक अज्ञात व्यक्ति का पूरी तरह गला-सड़ा शव (Dead Body) मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल (Hospital)भेज दिया है। जबकि घटना के संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि मैड़ी में इसी माह ऐतिहासिक होला-मोहल्ला मेला होकर हटा है। जिसमें लाखों लोग मेले में पहुंचे हुए थे। इस दौरान कई लोगों के शव मेला क्षेत्र से पहले भी बरामद किए जा चुके हैं। जिनमें से कुछ ही पहचान हो चुकी है, जबकि कई लाशें अभी भी पुलिस के लिए अनबुझी पहेली बनी हुई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक मैड़ी में सोमवार को स्थानीय लोगों ने एक स्थान से आ रही बदबू को नोटिस (Notice) किया और उक्त स्थान को जांचा, जहां उन्होंने एक व्यक्ति का गला-सड़ा शव पड़ा हुआ देखा। उन्होंने फौरन मामले के संबंध में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल (hospital) भेजा। डीएसपी अंब मनोज कुमार जम्वाल ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है, मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
- Advertisement -