- Advertisement -
मंडी। शहर के थनेहड़ा मुहल्ले में जब लोगों को एक घर से कुछ सड़ने की बदबू आने ली तो उन्होंने पुलिस (Police) को इसकी सूचना दी। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद जब घर में प्रवेश किया तो वहां एक व्यक्ति का शव (Dead Body) पड़ा हुआ मिला जो सड़ रहा था। मृतक की पहचान 60 वर्षीय अमरनाथ के रूप में हुई है जोकि नाई का काम करता था। जिस घर से शव बरामद हुआ वह मृतक का ही घर था। पुलिस को पड़ोसियों ने बताया कि मृतक अमरनाथ को उन्होंने आखिरी बार 21 मार्च को देखा था। वहीं पुलिस को यह भी बताया गया कि मृतक की पत्नी का कुछ वर्ष पूर्व देहांत हो गया था और वह अपने घर पर अकेला ही रहता था।
अमरनाथ का स्वास्थ्य भी कुछ ठीक नहीं रहता था। एएसपी मंडी पुनीत रघु ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मृतक की बेटियों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। वहीं कोरोना वायरस के चलते पुलिस पूरी एहतियात बरतती हुई नजर आई। पुलिस कर्मी पॉलिथीन की ड्रेस पहनकर शव के पास गए और कड़ी मशक्कत के बाद उसे सड़क तक पहुंचाया क्योंकि यहां रास्ते का उचित प्रबंध नहीं था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
- Advertisement -