- Advertisement -
Dead body found in Manikaran: कुल्लू। मणिकर्ण गुरुद्वारे के समीप रविवार सुबह एक खून से सनी लाश मिली है। व्यक्ति की पहचान सुखविंदर सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी हाउस नम्बर 23 पार्ट-1 तहसील समराला लुधियाणा पंजाब के रूप में हुई है। बहरहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि कुल्लू गुरुद्वारे के साथ लगते रेस्ट हाउस की दीवार के पास सुबह-सवेरे स्थानीय लोगों ने खून से सनी लाश देखी तो तुरंत इस बारे पुलिस को खबर दी।
खून से सनी लाश मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक सुबह सवेरे राहगीरों ने गुरुद्वारे के समीप गेस्ट हाऊस के पीछे खून से सनी लाश देखी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस चौकी मणिकर्ण को सूचना दी गई। स्थानीय लोगों हत्या की आशंका जताई है। यही नहीं गेस्ट हाउस की दीवार पर भी खून लगा हुआ है, जिसके चलते पुलिस मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल ले जाया गया है। एएसपी कुल्लू निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी गुरुद्वारे के पास लाश पड़ी है, उसके बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
- Advertisement -