- Advertisement -
Dead Body : आनी। श्रीखंड कैलाश के पास ग्लेश्यिर में रेस्क्यू टीम को एक नर कंकाल बरामद हुआ है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए निरमंड पहुंचाया गया है। वहीं भीमबई नामक स्थान के पास एक और अज्ञात शव दिखा है, जिससे निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस उपाधीक्षक आनी बलदेव ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हूए बताया कि श्रीखंड यात्रा में रेस्क्यू टीम को श्रीखंड कैलाश पर एक कंकाल बरामद हुआ है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए निरमंड पहुंचाया गया है।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद नर कंकाल को डीएनए टेस्ट के लिए जून्गा फोरेंसिक लैबोरटरी भेजा जाएगा। वहीं, गुरुवार देर रात्रि भीमबई नामक स्थान के पास चटटानों के बीच फंसा एक शव दिखा है, जिसे बाहर बाहर निकालने के प्रयास पुलिस व रेस्क्यू टीम कर रही हैं।उन्होंने बताया कि शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को बाहर निकाले जाने के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी।
गौर हो कि श्रीखंड यात्रा में तीन जुलाई को चंडीगढ़ निवासी अभिषेक खंरबंडा अभी तक लापता है, जिसकी तलाश जारी है। इसी बीच भीमबई के पास चट्टानों के बीच एक शव के मिलने एक कुछ संकेत तो लग रहे हैं, मगर जब तक शव को बाहर नहीं निकाला जाता और इसकी शिनाख्त नहीं हो जाती, तब तक यह कहना गलत होगा कि यह शव अभिषेक का ही है या किसी और का। बहरहाल शव को बाहर निकालने के प्रयास जारी है।
- Advertisement -