Home » हिमाचल » अंब-अंदौरा से अंबाला जा रही Passenger Train में मिली लाश
अंब-अंदौरा से अंबाला जा रही Passenger Train में मिली लाश
Update: Sunday, May 13, 2018 @ 10:09 PM
ऊना। अंब-अंदौरा से अंबाला जा रही पैसेंजर ट्रेन में एक व्यक्ति का शव मिला है। ऊना रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए ऊना अस्पताल रख दिया है। प्रथम दृश्य में व्यक्ति प्रवासी प्रतीत हो रहा है। रेलवे पुलिस ने व्यक्ति की पहचान के लिए जांच तेज कर दी है। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर अंब-अंदौरा से एक बजे अंबाला के चली पैसेंजर ट्रेन में एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में मिला।
रेलवे के गार्ड ने इसकी सूचना ऊना रेलवे पुलिस को दी। पुलिस टीम में ऋषि और बयंत सिंह ने डिब्बे में पड़े व्यक्ति को देखा, तो पाया कि व्यक्ति की मौत हो चुकी है। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए डेड हाउस में रख दिया है। रेलवे इंचार्ज सुषमा का कहना है कि सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर डेड हाउस में रख दिया गया है। उन्होंने कहा कि 72 घंटे तक डेड हाउस में पहचान के लिए रखा गया है। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवा दिया जाएगा। व्यक्ति की मौत कैसे हुई। इसको लेकर भी जांच की जा रही है।