- Advertisement -
डमटाल। मोहटली रैंप रेलवे फाटक के नजदीक अधेड़ उम्र के साधु की वेशभूषा में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। राहगीरों ने जब शव को देखा तो तुरंत इसकी सूचना डमटाल पुलिस चौकी को दी। सूचना मिलने पर डमटाल पुलिस चौकी के प्रभारी कुलदीप कुमार शर्मा अपनी पुलिस टीम सहित मौका पर पहुंचे। मौका पर पहुंच कर पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आसपास के क्षेत्र से साक्ष्य जुटाए।
शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस चौकी प्रभारी कुलदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक साधु के भेष में है। प्रारंभिक जांच में मृतक की मौत का कारण ठंड लगना माना जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया है। शव की पहचान न हो पाई है। फिलहाल पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
- Advertisement -