BBMB नहर से मिली रूप लाल की लाश, 6 दिन से था लापता
Update: Wednesday, January 24, 2018 @ 2:14 PM
सुंदरनगर। लापता रूप लाल की लाश बुधवार को बीबीएमबी नहर से बरामद कर ली गई। करीब 20 मिनट तक चले सर्च अभियान को गोताखोरों ने अंजाम दिया और कामयाब हुए। बहरहाल, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार कलोहड़ पंचायत का रूप लाल (51) शनिवार शाम से लापता था।

बताया जा रहा है कि रूप लाल बीबीएमबी में काम करता था और शनिवार को अपने काम से वह घर नहीं लौटा था, जब काफी इंतजार करने के बाद रूप लाल का कोई अता-पता नहीं चला तो परिजनों ने अपने स्तर पर खोजबीन की, जिसके बाद इस मामले में पुलिस की मदद ली गई।

बहरहाल,
पुलिस ने केस दर्ज कर लापता रूप लाल को काफी तलाशा, लेकिन इसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस को बीबीएमबी नहर किनारे रूप लाल के जूते मिले थे, जिसके बाद उन्हें शक था कि रूप लाल ने नहर में छलांग लगाई है। बहरहाल, रूप लाल ने आत्महत्या क्यों की, अब पुलिस इसकी जांच कर रही है।