- Advertisement -
Dead Body : रामपुर। नए बस अड्डे के साथ रास्ते पर एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया है और शव का पोस्टमार्टम खनैरी अस्पताल में करवाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि नए बस अड्डे के पास एक शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पाया कि यह किसी नेपाली मूल के व्यक्ति का शव है और इसकी उम्र 28 से 30 साल के बीच है। शव के पास ही एक बैग मिला है, जिसमें खनैरी अस्पताल की पर्ची मिली है। पर्ची पर भीरू पुत्र मीत बहादुर गांव दत्तनगर लिखा है।17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक अस्पताल में दाखिल था।
शव के साथ एक खुली हुई शीशी मिली है। साथ ही जूस व पानी की बोतल भी बरामद की गई है। शव के पास पड़ी शीशी से ऐसा प्रतीत होता है कि इसमें कोई जहरीली दवाई थी और इसका सेवन कर ही उक्त व्यक्ति की मौत हुई है। पर सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही हो सकता है। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि मौत एक या दो दिन पहले हुई है। शव का पोस्टमार्टम खनैरी अस्पताल में करवाया जा रहा है। पुलिस ने 174 की कार्रवाई डाली है।
- Advertisement -