- Advertisement -
कुल्लू। जिले के उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत बलागाड़ के गांव मंदली में एक व्यक्ति का शव (Dead Body) मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खेम चंद (56) पुत्र परस राम निवासी गांव मंदली का शव गांव मंदली में एक गौशाला के पास मिला है। बताया जा रहा है कि उपरोक्त व्यक्ति गौशाला में अकेला रहता था, जिस पर ग्रामीणों द्वारा बंजार पुलिस (Banjar Police) को सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने गांव में जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए बंजार अस्पताल पहुंचाया। शव कुछ दिन पुराना होने के कारण डॉक्टरों द्वारा नेरचौक मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम को भेजने के लिए कहा गया। इस पर शव को वीरवार को मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेजा जाएगा व शव को फिलहाल बंजार अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। बंजार पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी बंजार बिन्न मिन्हास ने की है।
- Advertisement -