- Advertisement -
पांवटा साहिब। जिला सिरमौर (Sirmaur) के उपमंडल पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में आज एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। जहां एक विवाहिता का शव तालाबंद संदूक से बरामद हुआ है। हालांकि, मामला हत्या (Murder) से जुड़ा है या आत्महत्या से। फिलहाल, पोस्टमार्टम व एसएफएल रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा। बहरहाल, पुलिस (Police) ने शव कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने महिला के पति 24 वर्षीय सुनील को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक माजरा पुलिस थाना के अंतर्गत पुरुवाला-कांशीपुर गांव में पुलिस ने महिला का शव बरामद किया है। महिला का शव कमरे के अंदर संदूक में रखा गया था, जिस पर ताला लगा था। पुलिस की मौजूदगी में ही संदूक का ताला खोला गया।
एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा (SP Sirmour Dr KC Sharma) भी मौके पर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि मूलत: लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) निवासी दंपत्ति पुरूवाला कांशीपुर पंचायत के पुरूवाला चौक के समीप किराये के कमरे में रह रहा था। जानकारी मिली है कि अकसर पति अपनी पत्नी से लड़ाई झगड़ा करता था। दो दिन पूर्व भी व्यक्ति का अपनी पत्नी 21 वर्षीय ममता के साथ झगड़ा हुआ था। करीब दो तीन से वह अपना कमरा बंद कर पति सुनील अपने दोस्त के यहां रह रहा था। जब कमरे से बदबू आने लगी तो आसपास के लोगों को शक हुआ। लिहाजा, इसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने बताया कि इस मामले में मृतक महिला के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि मामला हत्या से जुड़ा है या आत्महत्या (Suicide) से। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
- Advertisement -