जवालीः मंजुही खड्ड में मिली पट्टा जाटियां के युवक की लाश, सिर पर चोट
Update: Friday, April 26, 2019 @ 6:16 PM
रविंद्र चौधरी/जवाली। पुलिस थाना जवाली की ग्राम पंचायत पट्टा जाटियां की मंजुही खड्ड भुंगतियाल में एक
युवक की लाश मिलने से
लोगों में दहशत का माहौल है। यह शव मंजुही खड्ड के साथ झाड़ियों में मिला है। युवक की शिनाख्त संदीप सिंह (37) पुत्र चैन सिंह निवासी पट्टा जाटियां के रूप में हुई है। युवक पिछले दो दिन से लापता था, जिसकी परिजन तलाश कर रहे थे। युवक के सिर पर चोटों के निशान हैं तथा खड्ड में कई जगहों पर खून पड़ा हुआ है।
इसकी सूचना पुलिस थाना जवाली को दी गई। सूचना मिलते ही डीएसपी जवाली ज्ञान चंद ठाकुर मौका पर पहुंचे तथा पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया। मामला संदिग्ध होने के चलते फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया हैस जोकि मौका से साक्ष्य जुटाएगी।
पुलिस को दिए गए बयान में युवक के पिता चैन सिंह ने चार लोगों पर शक जाहिर किया है। उन्होंने बताया कि उक्त चार लोगों ने ही उनके बेटे की हत्या की है और उसका शव झाड़ियों में फेंका है। युवक के दो बच्चे हैं।
डीएसपी जवाली ज्ञान चंद ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है तथा पिता के बयान भी कलमबंद किए हैं, जिनके आधार पर केस दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम हेतू भेजा जाएगा। मामला संदिग्ध होने के चलते मौका पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया है। टीम मौके पर पहुंच गई है और साक्ष्य जुटाने में लग गई है।