- Advertisement -
बिलासपुर। बद्दी में तैनात झंडूता निवासी सरकारी कर्मचारी जीत राम (50) पुत्र शिव राम, गांव गेडवीं ,तहसील झंडूता जिला बिलासपुर का शव संदिग्ध हालात में बिलासपुर के साथ लगते ज्योरीपतन के समीप क्वारघाट में मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दिया है।
वहीं एसपी अंजुम आरा का कहना है कि जीत राम के पास से पुलिस को एक बैग भी बरामद हुआ है, जिसमें से उसकी जैकेट और कुछ कपड़े मिले हैं। टाली जगातखाना के प्रधान को सुबह के समय सूचना मिली थी की कोई व्यक्ति झील में मृत शव पड़ा है प्रधान ने इसकी सूचना तुरन्त पुलिस थाना स्वारघाट को दी पुलिस को सुचना मिलते ही पुलिस टी घटना स्थल पर पहुंची और मृत शव को स्थानीय लोगों की मदद से अपने कब्जे में लिया बहरहाल, मृतक के परिजन भी मोके पर पहुंच चुके थे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर मौजूद पुलिस ने घटनास्थल से सबूत भी जुटाए हैं। बहरहाल, यह हत्या है या आत्महत्या पुलिस बारीकी से इसकी जांच कर रही है।
- Advertisement -