-
Advertisement

सतौन के पास मिला लापता अमरकोट के निखिल का श#व, तीन दिन से था लापता
Dead body Found: नाहन। पांवटा साहिब उपमंडल के अमरकोट गांव के निवासी निखिल का श#व ( Deadbody) मंगलवार सुबह बरामद हुआ है। निखिल एक मार्च से लापता ( Missing) था। पुलिस ( Police)को सुबह करीब 10 बजे सतौन के पास पुल के नजदीक एक लावारिस बाइक मिली। इसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने इलाके में खोजबीन तेज की और कुछ ही देर बाद निखिल का शव बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि निखिल अपने दोस्त के साथ सतौन गया था, लेकिन दोस्त के वापस ना लौटने पर उसने अकेले घर जाने का फैसला किया। इसके बाद क्या हुआ, यह अभी भी एक सवाल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि निखिल कॉलेज का स्टूडेंट था। फिलहाल पुलिस ( Police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
निखिल के अचानक इस तरह लापता होने और फिर श#व मिलने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस घटना की सूचना मिलते ही पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।
एचके पंडित