- Advertisement -
जोगिंद्रनगर। मंडी संसदीय सीट से बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा ( MP Ram Swaroop Sharma) का अंतिम संस्कार 11 बजे मच्छयाल में किया जाएगा। इससे पहले उनकी देह को अंतिम दर्शनों के लिए पैतृक गांव जलपेहड़ में रखा गया है। भारी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं। आज सुबह ही उनके शव को दिल्ली से एंबुलेंस के जरिए जोगिंद्रनगर के जलपेहड़ में लाया गया। अंतिम संस्कार की प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी की गई है। सांसद की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur) भी जलपेहड़ पहुंचेंगे। सामाजिक न्याय मंत्री सरवीण चौधरी के अलावा विधायक प्रकाश राणा, विनोद कुमार, जवाहर ठाकुर सहित अन्य नेता जोगेंद्रनगर पहुंच गए हैं। सांसद राम स्वरूप शर्मा के निधन पर जोगिंद्रनगर व्यापार मंडल ने शोक जताया है। शोकस्वरूप आज जोगिंद्रनगर ( Jogindernagar) बाजार बंद रहेगा। उधर दोपहर बाद तीन बजे से मंडी बाजार भी बंद रहेगा। सांसद राम सवरूप शर्मा का बुधवार सुबह दिल्ली स्थित सरकारी फ्लैट में शव फंदे से लटका मिला था।
रामस्वरूप शर्मा दो बार के बीजेपी सांसद थे, जोकि एक साधारण परिवार से निकलकर देश की बड़ी पंचायत में पहुंचे थे। बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा के सुसाइड ने सबको हिलाया तो उनकी मौत ने कई सवाल खड़े किए। आखिर क्या थे कारण जिसके चलते वे ये निर्णय लेने को वो मजबूर हुए। संगठन का खासा था तजुर्बा रखने वाले रामस्वरूप बेहद मिलनसार व मृदभाषी थे। पहली ही मर्तबा लोस चुनाव में राजपरिवार को पटकनी देने वाले रामस्वरूप लगातार दो मर्तबा मंडी लोस क्षेत्र से चुने गए थे।
10 जून 1958 को जन्मे रामस्वरूप शर्मा हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के जोगिंद्रनगर के रहने वाले थे। वह सबसे पहले बीजेपी के मंडी जिला के संगठन सचिव बने और बाद में हिमाचल प्रदेश बीजेपी के संगठन सचिव बने। वह बीजेपी सरकार के वक्त खाद्य और नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष भी रहे। उन्हें पार्टी ने 2014 में मंडी लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया तो उन्होंने उस वक्त कांग्रेस प्रत्याशी व तत्कालीन सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को 39796 वोटों के अंतर से पराजित किया था। पार्टी ने उन्हें दोबारा 2019 में अपना प्रत्याशी बनाया और उन्होंने जीत दर्ज करवाई।
जोगिंद्रनगर बाजार में अपनी माता के नाम पर खोली थी प्रिंटिंग प्रेस,
रामस्वरूप शर्मा ने अपनी सरकारी नौकरी के बाद 80 के दशक में जोगिंद्रनगर बाजार में एक प्रिंटिंग प्रेस को खोली था। वहीं सांसद के द्वारा बैंक से लोन लेकर प्रिंटिंग प्रेस की शुरुआत की थी। सांसद रामस्वरूप शर्मा का इस प्रिटिंग प्रेस से काफी अधिक लगाव था और जब भी वे दिल्ली से जोगिंद्रनगर वापस आते थे तो इस प्रिंटिंग प्रेस में जरूर रुकते थे। रामस्वरूप शर्मा स्थानीय लोगों से बातें कर खूब हंसी के ठहाके लगाते थे। वहीं सांसद रामस्वरूप शर्मा की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत होने के बाद हर कोई सदमे में है। वहीं स्थानीय निवासी नानक चंद ने बताया कि सांसद रामस्वरूप शर्मा नौकरी से सेवानिवृत्ति लेने के बाद जोगिंद्रनगर बाजार में अपनी माता (निर्मला) निर्मला प्रिंटिंग प्रेस की शुरुआत की थी और वहां पर अपना कारोबार शुरू किया था इसके साथ ही वह पहले से ही बीजेपी और आरएसएस के साथ जुड़े थे और उन्होंने लगातार प्रिंटिंग प्रेस में कार्य करते हुए बीजेपी और संगठन के साथ जुड़कर पार्टी को बुलंदियों तक पहुंचाया।
- Advertisement -